शिव की आलोकिक यात्रा में हर कोई शिवमय हुआ | Shiv ki alokik yatra main har koi shivmay hua

शिव की आलोकिक यात्रा में हर कोई शिवमय हुआ

आल्हा गीत स्वरों में,पुष्पों में ,मधुर संगीत में,शिव के तांडव में ,काली के रूप में ,कान्हा के प्रेम में ..ढोल-ताशे में ,मधुर संगीत में, नृत्य में, लीलाओं में ..

ये शिव की गंगा ग्राम नानपुर के हर घर से गलियों तक शिव की आराधना में चला।

शिव के गुंजायमान नारे लगे ,अद्भुत ,अकल्पनीय, आश्चर्य करते करतब  और विविध कार्यक्रमों के साथ शिव डोला अपने आलोकिक स्वरूप ,वैभव व आस्था के साथ निकला।

शिव डोला समिति नानपुर  के आग्रह और प्रयास ने पूरे ग्राम  व आस पास के भक्तों को शिवमय कर दिया।

श्रावण के अंतिम सोमवार को संपन्न इस आयोजन में बच्चे-बूढे, माता-बहने साक्षात शिव की लीला में नजर आए।

शिव की आलोकिक यात्रा में हर कोई शिवमय हुआ

नानपुर (मांगीलाल वर्मा) - नानपुर में एक परिकल्पना युवाओं की शिव डोला समिति ने रची ,पारंपरिक तरीके से वर्षों बाद से प्रति सोमवार निकलने वाले शिव डोला को पुनः युवा पीढ़ी ने अपने दायित्वों, संकल्प और समर्पण से एक इतिहास के रूप में पुनः स्थापित करने का निर्णय लिया और परिवर्तित रूप में ऐतिहासिक कर दिया। श्रावण माह के अंतिम सोमवार को निकलने वाले आनन्दित और ईश्वरीय  उपहार से परिपूर्ण एक आदर्श रचना ग्राम में स्थापित करी जो अद्वितीय रही।

शिव की आलोकिक यात्रा में हर कोई शिवमय हुआ

जहां माताएं ,बहने,बड़े-बच्चे, संगठन ,संस्था, समाज ,साथी मित्र और वह सब जो शिव के प्रेमी रहे हैं उन्होंने एक साथ एक अलौकिक रचना का निर्माण किया और इस शिव यात्रा दर्शन को भव्य-दिव्य रूप देकर के इतिहास में बदल डाला। इंदौर ,सागर के कलाकारों के साथ पूरा क्षेत्र झूमा।

शिव की आलोकिक यात्रा में हर कोई शिवमय हुआ

पिछले 2 सप्ताह से लगातार युवाओं ने इस शिव डोला के लिए रात दिन अपनी मेहनत के साथ अपना समर्पण, अपना त्याग, अपना सहयोग ,अपना मन, अपना तन दिया और देशभर के विभिन्न राज्यों से ढोल ताशे झांकी के साथ साथ में नाट्य मंच, जयकारा, फुल वर्षा,अखाड़ा, प्रसिद्ध नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति ने इतिहास रचा।

 ग्राम के हर चौराहे पर अचंभित करने वाली प्रस्तुति व स्वागत नृत्य और स्वांग ने लोगों को अचंभित,आश्चर्य में कर दिया। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की, लोग झूम उठे ,नाच उठे ।

शिव की  एक लीला को देखने के लिए अनेक जगहों पर माताओं बहनों ने जहां डोले की आरती की पूजन किया और साथ साथ स्वागत किया ।

इसके अतिरिक्त पूरी नानपुर की जनता ने हर जगह इस मनमोहक शिव यात्रा का दिल से स्वागत करा ,अभिनंदन करा और भगवान शंकर को अपने प्रिय श्रावण माह में पूरे मनोयोग से यात्रा का अभिवादन किया।

अंत मे नीलकंठेश्वर  महादेव मंदिर पर  पूजा,आराधना व आरती-प्रसादी के साथ सभी की खुशहाली ,समृद्धि की प्रार्थना कर समापन किया ।

पुलिस थाना नानपुर की पूरी टीम ने व्यवस्था का दायित्व बखूबी निभाया ।

शिव डोला समिति ने सभी सहभागी जनों के प्रति आभार व कृतज्ञता व्यक्त करने के साथ ही  सभी कलाकारों का अभिनन्दन किया ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News