मुस्लिम युवक टीपू खान ने पेश की एकता की अनूठी मिसाल
विगत 10 वर्षों से लगातार बना रहे धार्मिक और ऐतिहासिक रंगोली एवं भगवान का निशुल्क कर रहे आकर्षक श्रंगार
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी के धामनोद नगर के इंदिरा नगर गुलझरा निवासी मुस्लिम युवक टीपू खान उम्र 30 वर्ष जो कि दसवीं तक पढ़े होकर प्राइवेट जॉब करते हैं। जो हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की अनूठी मिसाल पेश कर रहे है । आपको बता दे की, मुस्लिम परिवार में जन्मा यह शख्स विगत 10 वर्षों से लगातार धार्मिक और ऐतिहासिक रंगोली बनाकर सबके मन को मोह रहे हैं। जिसमें भगवान शिव व कई भगवानों की रंगोली के माध्यम से आकृतियां बना चुके हैं। साथ ही टीपू खान बचपन से ही चित्रकला, रंगोली के बहुत ही शौकीन है । जिन्होंने विगत 10 वर्षों से श्रावण सोमवार को मंदिरों में निशुल्क महादेव जी का अद्भुत श्रंगार कर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए,सेवाएं दे रहे हैं। जिसके चारों ओर नगर में चर्चा है और लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। उनकी विशेषता यह है कि, वह श्रंगार में आटे का इस्तेमाल करते हैं।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*