शिक्षा विभाग में कौन मालिक स्कूलों के निरीक्षण पर निकले नालछा जनपद अध्यक्ष
धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील क्षेत्र में 3:00 बजे से पहले स्कूलों में ताले लगे मिले नालछा जनपद अध्यक्ष रेखा जितेंद्र मालीवाड़ दोपहर में स्कूल निरीक्षण करने निकले जिसमें मेघा पुरा के प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में 3:00 बजे के बाद ही स्कूलों में ताले लग गए थे नालछा जनपद अध्यक्ष द्वारा विकासखंड नालछा विकास खंड शिक्षा अधिकारी को फोन लगाकर स्कूलों में बुलाया और उस क्षेत्र की सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जिसमें ढुकनी खालसा 3:30 बंद पाए गए इन स्कूलों में पदस्थ शिक्षक कैलाश मालवीय, भारत कनेर, मणिकांता चौहान, कैलाश निनामा प्रशिक्षक, भगवती वर्मा अतिथि शिक्षक इरफान पटेल अनुपस्थित पाए गए इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक विद्यालय ढुकनी खालसा में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक अनुसुइया पांडर एवं रेखा चौहान अनुपस्थित पाए गए तथा उपरोक्त समस्त शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर वेतन काटने की कार्रवाई की जा रही है । नालछा जनपद अध्यक्ष एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी नालछा द्वारा तत्काल नालछा विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्य एवं जन शिक्षकों को अपने अधीनस्थ स्कूलों में नियमित भ्रमण कर स्कूलों को शिक्षकों की अनुपस्थित समय पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी को नहीं पता आज शिक्षा विभाग को सेंध लगाई गई किस ने कि जग गए अधिकारी जांच में ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments