सवा महीने का अखंड रामायण पाठ का हुआ समापन
केसुर (नितेश परमार) - नरसिंह मंदिर में मंदिर में अखंड रामायण का पाठ सबा महीने तक चला सावन महीने मैं रामायण जी का पाठ होता है इसमें अनेक संस्थाओं का सहयोग रहता है नरसिंह मंदिर मित्र मंडल आदर्श मित्र मंडल रामायण मंडल हनुमान मंदिर मित्र मंडल ऐसे अनेक संस्थाओं का सहयोग रहा समापन के अवसर पर हवन पूजन किया गया इसके पश्चात कन्या भोज का भी आयोजन होता है इस अवसर पर भैरू लाल जी सोलंकी शांतिलाल जी चौहान बना जी मणि शंकर परमार सुनील परमार भारत कुशवाहा सुरेंद्र सिंह सिसोदिया रमेश जी साहू जगदीश जी पांचाल धीरज शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments