शासकीय शिक्षक संगठन ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा | Shaskiya shikshak sangathan ne chha sutriya mango ko lekar collector ko gyapan sopa

शासकीय शिक्षक संगठन ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

शासकीय शिक्षक संगठन ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

दमोह (अरविंद जैन) - शासकीय शिक्षक संगठन द्रारा अपनी छह सूत्रीय मांगो को लेकर माननीय

मुखमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय दमोह को ज्ञापन सौपा गया। जिसमें

शिक्षकर्मी गुरुजी संविदा शाला शिक्षक से अध्यापक होते हुए राज्य शिक्षा

सेवा में नियुक्त हुए संवर्ग की सेवा अवधि की गणना देय स्वत्यो हेतुप्रथम

नियुक्ति दिनांक से हो वर्ष 2006 ओर उसके बाद संविदा शाला शिक्षक  के रूप

में नियुक्त हुए ऐसे कर्मचारी जो 12 वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके उन्हें

प्रथम क्रमोन्नति एवं 1998 में नियुक्त शिक्षकर्मी वालो को द्वितिय

क्रमन्नति प्रदान की जावे। अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण बिना शर्त के 30

दिन में निराकृत हो ऐसा प्रावधान लागू किया जावे। पुरानी पेंशन योजना

पुनः बहाल कर उसका लाभ दिया जावे ग्रेजुटीं की सुविधा का पूर्ण लाभ दिया

जावे पद स्वीकृति नही मिली का हवाला देकर मप्र के हजारों नवनियुक्त

माध्यमिक उच्यमधमिक शिक्षकों को मासिक वेतन तथा माननीय उच्च न्यायालय के

निर्देश पर अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए

शिक्षकों को सातवे वेतनमान उसके एरियर्स सहित अन्य लाभों से वंचित रखा जा

रहा हैं इसका तत्काल निराकरण किया जावे। 

शासकीय शिक्षक संगठन ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

ज्ञापन सौपने में प्रमुख रूप से

शिक्षक संगठन के प्रदेश संयोजक आरिफ अंजुम प्रदेश, उपाध्यक्ष अजेंन्द्र

सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह ठाकुर, सत्यनारायण तिवारी, अनिल

जैन, मोहन आदर्श, संभाग उपाध्यक्ष डीपी करकरे, श्रीमती किरण उपाध्याय,

रीता सोनी, सुरेंद्र राय, रवि पाठक, नीरज नायक, राजेश पाठक, विपिन

तिवारी, कैलास असाठी, नरोत्तम गुप्ता, हरीश अहिरवार, किशोर दुबे, राजीव

चौरसिया, आनंद पटेल, कमलेश अहिरवार, रतन सिंह महदेले, नीरन सिंह, रूपेश

ताम्रकार, शिशिर तिवारी, कृष्णकांत पांडेय, अजय जैन, राकेश उपाध्याय,

दिगपाल सिंह, रशीद खान, हुकुम सिंह, पवन खरे, जिला मीडिया प्रभारी ओमपाल

सिंह, दीपेंद्र रतले, मुलायम सिंह राजपूत, अमित जैन, नीलेश विश्कर्मा,

लेखराम ताम्रकार, राहुल नामदेव, चंदन कोरी, संतोष कटारिया,  बीरेंद्र

सिंह ठाकुर, राजेन्द्र पटेल, सतीश मिश्रा, निर्मल सिंह, देवेंद्र तंतवाय,

अनिल ताम्रकार, सुखनंदन पटेल, परषोत्तम पटेल, अरविंद पटेल, माधव साहू,

प्रशांत खरे, विक्रांत ताम्रकार, ताहिर खान, विपिन चौबे, संगीत मुंडा, जय

कुमार राय, देवेंद्र ठाकुर, मोहन ठाकुर, कैलाश असाटी, रवि पाठक,

सत्यनारायण तिवारी, अफजल उमाशंकर चौबे, अनिल पांडेय, डॉ रमेश आठ्या, ऋषि

उपथ्याय, महमूद सिद्धकी, आनंद पटेल, देवेंद्र ठाकुर, द्वारका करकरे, विजय

लोधी, मयंक सोनी आदि ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post