शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावरा एवं पिपलौदा में प्रवेश आरम्भ | Shaskiya audhyogik prashikshan sanstha javra evam piploda main pravesh arambh

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावरा एवं पिपलौदा में प्रवेश आरम्भ

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था जावरा एवं पिपलौदा में प्रवेश आरम्भ

रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - विकासखण्ड जावरा एवं पिपलौदा की नवीन शासकीय आईटीआई में प्रवेश आरम्भ हो गए हैं। संस्था प्रमुख श्री मनोहर महावर ने बताया कि जावरा एवं पिपलौदा आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय में प्रवेश हेतु सी.एल.सी. राउण्ड 27 अगस्त से प्रारम्भ होकर 30 अगस्त तक चलेगा। इस राउण्ड में रजिस्ट्रेशन व चाईस फिलिंग 27 एवं 28 अगस्त तक होगी। 29 अगस्त को आवेदक को संस्था में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 30 अगस्त को मेरिट सूची के आधार पर दस्तावेजों का सत्यापन एवं दोपहर 12.00 बजे से प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होगी। 1 सितम्बर को वेटिंग लिस्ट के आधार पर आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन एवं प्रवेश आरम्भ होगा। अधिक जानकारी के लिए संस्था प्रमुख श्री महावर के मो.नम्बर 98273 05422 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments