करोडो की लागत से बने रिजर्वायर मे सीपेज होने से नही रुक रहा है पानी | Crore ki lagat se bane reserver main sipej hone se nhi ruk rha hai pani

करोडो की लागत से बने रिजर्वायर मे सीपेज होने से नही रुक रहा है पानी 

लेवल मेंटेन नही होने से इकाइयों के चलने पर प्रथम चरण के तालाब से लेना पड़ता है पानी

पंप हाऊस मे लगी अंडर लोड मशीनरी दे रही जांच को दस्तक 

भष्टाचार की भेंट चढ़ा रिजर्वायर

करोडो की लागत से बने  रिजर्वायर मे सीपेज होने से नही रुक रहा है पानी

मान्धाता (सतीश गम्बरे) - संत सिंगाजी पावर परियोजना के द्वितीय चरण मे करीब 60 करोड़ की लागत से  बने नव निर्मित रिजर्वायर मे गुणवत्ताहीन कार्य कराने के कारण पानी तालाब मे नही रुक पाता जिससे बरसात के दिनो मे भी तालाब का वाटर लेवल मेंटेन  नही हो पा  रहा  है इकाइयों के लोड पर चलने से पानी की भारी कमी के कारण इकाइयों को चलाने के लिए प्रथम चरण के रिजर्वायर से पानी लेकर इकाइयों को कम लोड पर चलाया जाता  रहा है जिसमे महंगी बिजली का निर्माण होता है इस भारी अनियमितता के लिए  निर्माण एजेंसी के  करीब 7 करोड़ रुपये का भुगतान रोक लिय़ा गया  है 

करोडो की लागत से बने  रिजर्वायर मे सीपेज होने से नही रुक रहा है पानी

पंप हाऊस मे लगी मशीनरी भी दे रही है जाच को दस्तक 

इंदिरा सागर के बेक वाटर मे बने इंटेकवेल से रिजर्वायर तक पानी पहुचाने के लिए बने  सभी पंप हाऊस भी जांच को दस्तक दे रहे है सूत्रो के अनुसार यहा पर जिस क्षमता  की मशीनरी यहा लगाई जानी थी नही लग सकी निर्माणकर्ता एल एंड टी पावर कंपनी को लाभ पहुचाने की नियत से ये गड़बड़ की गई थी इतनी बड़ी गड़बड़ी की जानकारी कंपनी मुख्यालय से लेकर प्रमुख ऊर्जा सचिव भोपाल तक होने के बाद भी अब तक कोई जांच टीम नही बनाई जा सकी जो कई सवाल खड़े कर रही है 

क्या होता है रिजर्वायर 

परियोजना मे इकाइयों से बिजली उत्पादन मे कोयले के साथ साथ पानी की भी बहुत जरूरत होती है इसी पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए बेक वाटर मे बड़े बड़े पंप लगाकर पानी को परियोजना मे बने बड़े तालाब (रिजर्वायर )मे छोड़ा जाता है यहा से इस पानी को वॉटर ट्रीटमेंट मे ले जाकर शुद्ध किया जाता है फिर बायलर सहित अन्य स्थानो मे इसका उपयोग होता है लेकिन विडंबना है की नव निर्मित रिजर्वायर मे पानी का रिसाव बंद नही होने ओर कम क्षमता  की मशीनरी लग जाने से  यहा सही मात्रा मे पानी पहुच पाता  है ओर नही इसमे पानी रुक रहा  है 

निर्माणकर्ता कंपनी एल एंड टी पावर से टेस्ट कराकर देने को कहा है तालाब का लेवल कुछ कम रह जाता है बारिश के बाद ठीक करने का काम शुरू होगा हा पानी की कमी भी बनी रहती है सारे पंप अपनी क्षमता के अनुसार ही लगे है ॥

अनिल शर्मा 

मुख्य अभियंता (चालू प्रभार ) 

सिंगाजी पावर परियोजना

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News