शांति समिति की बैठक संपन्न
सभी त्यौहार भाईचारे से मनाने की अपील
केसूर (नितेश परमार) - शांति समिति की बैठक ग्राम पंचायत केसुर में संपन्न हुई जिसमें अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई केसुर में कत्तल की रात होने से परंपरागत रूप से ही जुलूस निकाला जाए मोहर्रम का जुलूस भी परंपरागत तरीके से ही निकालने की बात कही सभी सदस्यों ने एकमत होकर अपने त्यौहार परंपरागत मनाने की बात कही।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि पति दिलीप सिंह सिसोदिया मोहन सिंह राजावत नवनिर्वाचित सरपंच फूल सिंह वर्मा गजेंद्रसिंह पटेल उपसरपंच प्रतिनिधि गोपाल राठौर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चेतन कामदार मुस्लिम कमेटी के सदर इस्माइल इसराइल हवलदार कयूम भाई मंसूरी ने भी अपने विचार प्रकट किए सादलपुर थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह परिहार ने बताया कि सभी त्योहार आपसी भाई चारे व सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील करते हुए सभी को अपनी जिम्मेदारी का आभास दिलाया एवं पर्यावरण पर चर्चा की पर्यावरण के संबंध में उन्होंने बताया कि केसूर को स्वच्छ केसुर बनाने की बात कही केसुर सरपंच फुल सिंह वर्मा ने भी इस विषय में कार्य करने के लिए सभी का सहयोग मांगा इस अवसर पर सादलपुर थाना के सब इंस्पेक्टर बडोनिया जी एवं ए एसआई श्री चौहान साहब उपस्थित थे बैठक के पश्चात नगर में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*