शम्भो अवतार के रूप में सजे धारनाथ
धार - श्री धाराधिपति भक्त मंडल, धार द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा धारनाथ का आकर्षक श्रंगार का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत इस वर्ष भगवान शिव के 11 रुद्र अवतारों में से एक "शम्भो:" अवतार जो कि हरिद्वार में मां गंगा के तट स्थापित है का स्वरूप दिया गया , जो कि नगर में आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे मूर्तिकार दीपक निक्कम द्वारा बनाया गया एवम मंदिर परिसर की भव्य साजसज्जा की गई ,एवम प्रसादी तथा खीर वितरण किया गया ज्ञात रहे भक्तमण्डल विगत 5 वर्षों से प्रतिवर्ष बाबा धारनाथ का आकर्षक स्वरूप में श्रंगार एवम प्रसाद वितरण का आयोजन करता आ रहा है, जिसमे श्रावण के पावन माह में भक्तगण बड़ी संख्या में दर्शन लाभ लेते हैं आयोजन के दौरान आयोजन समिति के पंकज कुशवाहा, संदीप दवे,चंचल चौहान,अभिषेक मिश्रा, सन्तोष जोशी , सोनू राठौड़,आनंद गुप्ता,शुभम सोलंकी,नीलेश अजमेरिया, विनय चौहान, संजय हिरवले, भारत रावल,भावेश आशीष मकवाना, गौरव व्यास, मण्डलोई , शैलेन्द्र सिंह ठाकुरआदि।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments