बच्चों ने 15 फीट ऊंची मटकी फोड़ी | Bachcho ne 15 fit uchi matki fod

बच्चों ने 15 फीट ऊंची मटकी फोड़ी

बच्चों ने 15 फीट ऊंची मटकी फोड़ी

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर के धन्नद स्थित न्यू  संस्कार एकेडमी हाई स्कूल में आज कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। स्कूल संचालक अय्यूब पटेल ने बताया की कृष्ण जन्म दिवस के अवसर पर आज हमारे स्कूल में मटकी फोड़ व कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया था जिसमे नन्हें बच्चों द्वारा अलग अलग वेश भूषा में कृष्ण राधा के भेष में आए थे। शिक्षको ने उपस्थित सभी बच्चो को भगवान कृष्ण की विभिन्न लिलाओ का चित्रण बच्चो के द्वारा नाट्य मंचन के माध्यम से बताया गया। नाटक मंचन के बाद स्कूली बच्चों द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन भी स्कूल प्रांगण में हुवा जिसमे सभी कक्षाओं के बच्चो ने बड़ चढ़ कर भाग लिया क्लास 9 वि के बच्चो द्वारा करीब 15 फिट ऊची  मटकी को फोड़ी गई।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post