ठेकेदार की भष्टाचारी व प्रशासन की अनदेखी के कारण किसानों के सपनों को चुर चुर कर दिया
धरमपुरी (गौतम केवट) - मध्यप्रदेश के धार जिले की तहसील धरमपुरी क्षेत्र में कारम नदी के भारूडपुरा कोठिदा में बने बांध पर बारिश शुरू होते ही पानी रोकना शुरू हो गया था आदि बारिश तक बांध पर पानी रोक रखा जिससे बांध लबालब हो गया नहरों का काम शुरू होने वाला था । जिसमें 52 गांव के किसानों को इस बांध से खेतों में सिंचाई करने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होता । किसानों को इस बात की खुशी थी कि इस बार इस बार खेतों में सिंचाई के लिए पानी मिलने लगेगा साथ ही खेती करने के लिए पानी की समस्या नहीं होगी किंतु उन्हें क्या पता था कि उनका सपना चंद मिनटों का में खत्म हो जाएगा ।
प्रशासन की अनदेखी एवं ठेकेदार की भ्रष्टाचारी निर्माण किसानों के सालों के सपनों को तोड़ गई । कारम नदी के भारूडपुरा कोठिदा डेम से किसानो की समस्या दूर हो जाएगी और सिंचाई के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा किसानों का सपना अब सिर्फ कुछ ही कदम दूर था । बारिश के बाद नहर निर्माण होते ही किसानों के खेत तक पानी पहुंच जाता परंतु विभाग की अनदेखी एवं ठेकेदार की भ्रष्टाचारी के कारण 11 अगस्त को दोपहर में बांध में सीपेज शुरू हो गया ।
आशंका जताई जा रही थी कि डैम बांध फूटने वाला है और सारा पानी निकाल जाएगा तभी सारे किसानों के चेहरे मुरझा गए थे कई सालों का किसानों का सपना टूटता नजर आ रहा था तभी प्रशासन एवं सरकार ने काफी प्रयास किया किंतु उसका कुछ भी निराकरण निकालना असंभव था । किसानो का सालों का सपना टूटा अब करना पडेगे दो से तीन साल इंतजार क्या होगा जब किसानो का पानी नही होगा खेती के लिए कोन होगा इसका जिम्मेदार ? प्रशासन की अनदेखी एवं ठेकेदार की भ्रष्टाचारी ने किसानों के सालों के सपनों को तोड़ दिया अब करना होगा 2 से 3 साल इंतजार।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments