मांस की दुकानें हटाने के लिए मांस व्यापारियों को निर्देशित किया | Maas ki dukane ke piye maas vyapariyo ko nirdeshit kiya

मांस की दुकानें हटाने के लिए मांस व्यापारियों को निर्देशित किया

नगर पालिका एवं नेपा लिमिटेड के संपदा विभाग ने संयुक्त दौरा कर सांत नंबर पर लगने वाली मांस की दुकानें हटाने के लिए मांस व्यापारियों को निर्देशित किया

मांस की दुकानें हटाने के लिए मांस व्यापारियों को निर्देशित किया

नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - नगर के सांत नंबर गेट रास्ते के साइड में लंबे समय से संचालित हो रही मुर्गे एवं बकरे का मांस की दुकान की लंबे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी जिसके बाद बुधवार को नगर पालिका नेपानगर एवं नेपा लिमिटेड के संपदा विभाग ने संयुक्त दौरा कर नगर के सांत नंबर गेट पर मुर्गे एवं बकरे का मांस बेचने वाले ठेला व्यापारियों को तत्काल उस जगह से अन्य जगह पर जाकर दुकान लगाने के लिए निर्देशित किया गया है। नगर पालिका एवं नेपा लिमिटेड के संपदा विभाग ने संयुक्त दौरा कर देखा की सांत नंबर गेट आम रास्ते पर मुर्गा एवं बकरे का मांस बेचने वाले व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई जा रही है। यहां पर आम रास्ता है जहां से छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं बुजुर्ग इसी रास्ते से आते जाते हैं साथ ही उसके ठीक सामने रामलीला मैदान है जहां पर सार्वजनिक एवं धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। और अभी कुछ दिन पूर्व ही यहां रामलीला मैदान के समीप शिव जी का मंदिर निर्माण भी किया गया है जहां रोजाना मंदिर में माताएं बहने पूजा अर्चना करने सुबह शाम आते रहती है। 

मांस की दुकानें हटाने के लिए मांस व्यापारियों को निर्देशित किया

नगर पालिका एवं नेपा लिमिटेड के संपदा विभाग ने संयुक्त दौरा करने के दौरान अधिकारियों ने मांस व्यापारियों को समझाइश देते हुए बताया कि यहां धार्मिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रम होते रहते हैं वही यह एकमात्र रोड है जिसमें मृतक व्यक्ति को श्मशान घाट ले जाया जाता है जिसमें काफी संख्या में लोग रहते हैं और आपके द्वारा दुकान लगने से यह ठीक नहीं रहता है। अधिकारियों ने समझाई देते हुए कहा की आप या तो बुधवारा मार्केट मैं जहां मटन मार्केट है वहां पर अपनी दुकान संचालित करें अथवा चुना भट्टे की तरफ कहीं पर भी दुकान लगाओ तो वहीं दुकानदारों द्वारा नेपा लिमिटेड के टाउन इंस्पेक्टर राकेश स्वामी एवं नगर पालिका के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी नरेंद्र सिंह तंवर से रविवार तक की मोहलत की मांग की गई है एवं आश्वासन दिया गया है कि रविवार के बाद यहां दुकानें नहीं लगेगी संयुक्त दल द्वारा समझाया गया कि यदि रविवार के बाद भी आप की दुकान यहां संचालित होती है तो आप पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए आप व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार रहेंगे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post