सरस्वती शिशु मंदिर बोदरली में राधा कृष्ण बाल रूपी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले के ग्राम बोदरली में सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन किया गया, कई वर्षो से सरस्वती शिशु मंदिर बोदरली में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। छोटे-छोटे बच्चे आकर्षक पोशाकें पहनकर स्कूल पहुुंचे। छोटी बच्चियां राधा के स्वरूप में सजीं तो कोई नन्हे कन्हैया की वेशभूषा में नजर आया। बांसुरी की तान पर बच्चों ने नृत्य समेत अन्य कार्यक्रम पेश किए । स्कूल में राधा कृष्ण साज-सज्जा, मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल में छात्र-छात्राएं श्रीकृष्ण और राधा के परिधानों में पहुंचे।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं सरस्वती शिशु मंदिर की उपलब्धियो के बारे श्री अरुण पवार ने विस्तार पूर्वक बताया। जिसके बाद अन्य अतिथियों एवं मंडल अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गजराज राठौड़ ने श्रीकृष्ण बाल रूपी भैया को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर जिला सदस्य जनपद पंचायत अध्यक्ष गांव के सरपंच मेंबर वह समिति के समिति के अध्यक्ष संयोजक व जिला सचिव जिला प्रभारी एवं ग्रामीण और विद्यालय परिवार के समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी यह कार्यक्रम मनाया गया इस कार्यक्रम में 70 कृष्णा भैया बनकर आए वह राधा पंछी बनकर आए जिसमें अतिथियों द्वारा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान भैया बहनों का चयन किया गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments