समस्त यादव अहीर समाज द्वारा भगवान कृष्ण की भव्य शोभायात्रा निकाली
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर समस्त यादव समाज अहीर द्वारा सांवरिया सेठ मंदिर आयशर चौराहे से दोपहर 12:00 बजे शोभा यात्रा निकाली गई । समापन राम रामेश्वर मंदिर छत्रछाया कॉलोनी पर हुआ। शोभा यात्रा का प्रमुख मार्गों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभा यात्रा का आयोजन समस्त यादव समाज अहीर द्वारा किया गया। यात्रा में समाज के प्रमुख रूप से डॉ आर के यादव सत्यनारायण यादव बी एन यादव बबलू यादव राम नारायण यादव कीरत सिंह यादव नरेश यादव श्याम करण यादव महेंद्र यादव अशोक यादव जयप्रकाश यादव जेपी यादव ओपी यादव द्वारा किया गया ।
यात्रा में प्रमुख रूप से पीथमपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी भाजपा नेता जीवन रघुवंशी कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश सेन ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा पार्षद पप्पू असोलिया लालू शर्मा विकी कौशल अशोक पटेल विजय रघुवंशी दरबार अमृत रघुवंशी पार्षद बालचंद प्रजापति सुभाष जायसवाल अमृत जैन डॉक्टर कृपाराम मुकाती मुकेश पटेल विकास पटेल आवध ठाकुर रमेश चतुर्वेदी रमेश शर्मा रमेश यादव सहित काफी तादात में महिला पुरुष शामिल थे। यात्रा में डीजे ढोल ताशे रथ जीप पर भगवान राधा कृष्ण बनकर बैठे बच्चे आकर्षण का केंद्र थे । आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन हुआ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments