रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें, एसडीएम कार्यालय के बाहर मनावर विधायक डॉ. अलावा ने धरना दिया प्रदर्शन किया | Ret mafiyao ke khilaf karwai kare

रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें, एसडीएम कार्यालय के बाहर मनावर विधायक डॉ. अलावा ने धरना दिया प्रदर्शन किया

रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करें, एसडीएम कार्यालय के बाहर मनावर विधायक डॉ. अलावा ने धरना दिया प्रदर्शन किया

मनावर (पवन प्रजापत) - मनावर के समीप नर्मदा तट पर रेत माफियाओं द्वारा जिला खनिज अधिकारी के सरंक्षण में किए जा रहे हजारों घन मीटर बालू रेत अवैध तरीके से बेची जा रही है।खनन की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जयस राष्ट्रीय सरंक्षक विधायक डाँ हीरालाल अलावा को की गई थी।खनन क्षेत्र में दो दिनो से विधायक दौरा कर रहे है लेकिन मशीनों के माध्यम से आज तक दिन रात खनन जारी है।जिला अधिकारी आरएस खतेड़िया द्वारा रेत माफियों को जो सरंक्षण दिया जा रहा है जिससे नाराज होकर आज 22 अगस्त सोमवार प्रात: 12 बजे डाँ अलावा ने कार्याक्रर्त्ताओं के साथ नारेबाजी कर तहसील एवं एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया । विधायक ने कहा कि माँ नर्मदा नदी से  रेत माफिया जिले के खनिज अधिकारी,राजस्व विभाग,पुलिस प्रशासन की मिली भगत से बालू रेत का स्टॉक बड़ी मात्रा में इकट्ठा कर रहे है।ज्ञात है कि गत दिनों मनावर नायब तहसीलदार सरिता गामड़ द्वारा मौका मुआयना कर बालू रेत का लाखों रुपये का स्टॉक सील किया गया था। विधायक ने कहा रेत खनन में गांव के 10 लोगों को राजनेता व अधिकारीयों की मिली भगत से अवैध रेत का व्यापार कर ग्रामीणों को प्रतिदीन जान से मारने की धौंस देकर धमकाते नजर आते है। नर्मदा नदी क्षेत्र में अवैध रेत का खनन कर रहे इन रेत माफियाओं ने नर्मदा तट को खोखला कर दिया है जिससे बारिश के दिनों में  गांव में पानी घुसने का भी डर और भय बना रहता है। विधायक ने स्थानीय प्रशासन से अवैध रेत माफिया पर रासुका के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग कि है।कहाँ कि सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट की तरफ से ग्रीन बेल्ट अवैध उत्खनन पर रोक लगी है साथ ही ग्राम रतवा में नर्मदा बचाओ द्वारा नर्मदा तटों पर रेत खनन रोकने का स्टे लिया गया है, जिसका भी उल्लंघन किया जा रहा है।विधायक डाँ हिरालाल अलावा ने कहा कि अवैध बालु खनन रोकने के लिये आज से धरना प्रारंभ कर दिया है यह क्रम आगे धार जिला मुख्यालय और प्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान के भोपाल तक धरना दिया जायेगा।प्रदेश की भाजपा सरकार से इस  कारोबार में शामिल माफियों के खिलाफ करवाई करवाकर जेल भिजवाने की मांग रखी जायेगी।आज राज्यपाल मंगू भाई पटेल के नाम ज्ञापन दिया गया ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान यह मांग रखी के पिछले 2 वर्षों में जितने भी ग्रामीणों ने संगठनों ने पुलिस चौकी बाकानेर थाना मनावर तहसील धार मनावर एसडीएम मनावर को ज्ञापन आवेदन रेत माफियाओं के खिलाफ दिए हैं उन सब पर इमानदारी से गौर करते हुए कार्रवाई हो और जिला खनिज अधिकारी और निरीक्षकों के संपत्ति की जांच की जाए।इस दौरान दादु दरबार मलनगांव ने कहा हमारे गांव मिट्टी के डेर पर बसे हुऐ है ये रेत खनन माफिया ग्रामीणों को जान से मारने की धोंस देकर हमला करने से भी नही डरते है। धरने के मोके पर सुनील इस्के,दिंपचद धनगर, शरद कनेल, संतोष कोटे रतवा मलंगाव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जौहरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केदार पाटीदार,ओम सोंलकी, महेन्द्रसिंह पिपरीमान,राजपाल सलुजा, ब्लॉक कांग्रेस उमरबन कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द जयसवाल,सुरज जाट, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती लक्ष्मी जाट सहीत ग्रामीणजन मोजूद थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News