भारतीय जनता पार्टी ने किया कांग्रेस के शपथ ग्रहण समारोह का विरोध
जावरा (यूसुफ बोहरा) - नगर पालिका परिषद जावरा के नाम से कतिपय शपथ विधि समारोह के नाम से कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका के नियम विरुद्ध होकर अवैधानिक है, भारतीय जनता पार्टी इस प्रकार के नियम विरुद्ध कार्यक्रमों को स्वीकार नहीं करेगी।
उक्त आशय का पत्र भारतीय जनता पार्टी जावरा पार्षद दल द्वारा स्थानीय विधायक डा. राजेंद्र पांडे, अनुविभागीय अधिकारी जावरा तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय को देकर 23 अगस्त मंगलवार को नगर पालिका परिषद के नाम से आयोजित शपथ विधि समारोह के आयोजन पर कड़ी आपत्ति ली है भाजपा पार्षद दल ने अपने पत्र के माध्यम से कहां है कि नगरीय निकाय एक्ट में न तो इस प्रकार सार्वजनिक शपथ विधि आयोजित करने का उल्लेख है न हीं ऐसे आयोजन कतिपय लोगों अथवा राजनीतिक दलों द्वारा किया जा सकता है । यदि किया भी जाता है तो शासकीय अथवा प्रशासकीय किया जाता है, साथ ही इस आयोजन के निमंत्रणकर्ता (विनीत) के रूप में नगर पालिका परिषद जावरा का नाम उल्लेखित है जो कि घोर आपत्तिजनक होकर नियम विरुद्ध है,साथ ही नगर पालिका के शासकीय परिसर में राजनीतिक दल के कार्यक्रम की अनुमति तथा इस आयोजन के निमंत्रण पत्र पर विनीत के रूप में नगर पालिका परिषद जावरा का नाम उल्लेखित करने का आदेश किसके द्वारा निश्चित किया गया यह भी स्पष्ट करते हुए नियम विरुद्ध कार्य एवं नगर पालिका परिषद के नाम का उल्लेख करने पर कड़ी कार्रवाई की जावे,यदि यह अपराध की श्रेणी में हे तो अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना निश्चित किया जाए, साथ ही यदि यह कार्यक्रम निजी होकर के कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है तो फिर उनके द्वारा वितरित निमंत्रण पत्र में भाजपा पार्षदों के नाम होना भी आपत्तिजनक है यह भी जांच का विषय है इस बिंदु पर भी नगर पालिका परिषद जावरा एवं अनुविभागीयअधिकारी महोदय से कड़ी कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी,मंडल अध्यक्ष पवन सोनी,महामंत्री राजेश शर्मा,सोनू यादव,भारतीय जनता पार्टी पार्षद श्रीमती सोनू चंद्र प्रकाश सोलंकी,श्रीमती रुकमण राजेश धाकड़,अनिल मोदी,श्रीमती रानी पवन सोनी, इरशाद बाबा,तेज सिंह कदम, श्रीमती पिंकी सोहन लाल यादव, बाबूलाल मईडा,शिवेंद्र माथुर एवं श्रीमती भावना विश्वास शर्मा उपस्थित थे।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments