खबर का असर: प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जांच करने पहुचे
अधीक्षक श्री हरचंद पटेल सीनियर बालक जनजातीय छात्रावास डोईफोड़िया निलंबित
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - हमारे द्वारा सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास डोईफोड़िया में हो रही लगातार अनियिमिता कि खबर प्रमुख से लगाई गई थी। जिसके छात्रावास लगातार बन्द रहने एवं प्रवेश के लिए बच्चे परेशान हो रहे थे जिसे हमारे दैनिक आज तक 24 समाचार के बुरहानपुर जिला ब्यूरो नवीन आड़े द्वारा मुख्य रूप से खबर को प्रकाशित कर प्रशासन के आला अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा एक जांच दल छात्रावास के निरक्षण के लिए गठित किया गया। इसके बाद सीनियर जनजातीय बालक छात्रावास डोईफोड़िया का दिनांक 26/07/2022 को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बुरहानपुर एवं विकासखण्ड अधिकारी आदिवासी विकास खकनार तथा संकुल केंद्र प्रभारी प्राचार्य उमावि दोईफोड़िया द्वारा छात्रावास का निरीक्षण किया गया जिसमें श्री हरचंद पटेल अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये और अधिकारियों द्वारा छात्रावास की जांच की जिसमें छात्रावास में निवासरत छात्र पाए गये । अधीक्षक श्री पटेल को विभाग द्वारा बार बार निर्देश दिए गए जिसके बाद भी वे अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही से कार्य कर रहे। साथ ही आज तक छात्रावास में पुराने छात्रों का नवीनीकरण एवं नवीन छात्रों के प्रवेश संबंधित कोई कार्यवाही नही की गई। जिसके बाद उक्त कृत्य लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में पाया गया। जांच दल के जांच प्रतिवेदन अनुसार संबंधित को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड अधिकारी आदिवासी विकास खकनार निर्धारित किया गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*