ज्ञापन देने धरने पर बैठे पटवारी | Gyapan dene dharne pr bethe patwari

ज्ञापन देने धरने पर बैठे पटवारी

सबसे कम प्रोग्रेस रिपोर्ट आने पर 3 पटवारियों को किया गया निलंबित

ज्ञापन देने धरने पर बैठे पटवारी

दमोह (अरविंद जैन) - तहसील कार्यालय के सामने दर्जनों पटवारी धरने पर बैठ गए। ये सभी पटवारी अपने 3 साथी पटवारियों के निलंबन की बहाली और दो अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन देने तहसील कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने एसडीएम गगन बिसेन को बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग की, लेकिन एसडीएम ने उन्हें अपने कक्ष में बुलाया, लेकिन पटवारी नहीं पहुंचे। इसी समय एसडीएम कोर्ट की कार्यवाही में व्यस्त हो गए और पटवारियों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए धरना शुरू कर दिया। पटवारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उनके 3 साथी पटवारियों को बिना कारण बताओ नोटिस जारी किए निलंबित किया गया है, जो नियम विरुद्ध है। उनकी मांग है कि उनके तीन साथियों को बहाल किया जाए। इसके अलावा किसानों की केवाईसी कंप्लीट करने के लिए क्योक्स सेंटर खोले गए, लेकिन पटवारियों पर दबाव बनाया जा रहा है। कई किसानों के फिंगरप्रिंट एक्सेप्ट नहीं होते हैं, जिस कारण काम नहीं हो पा रहा है। इस व्यवस्था को सुधारा जाए। इसके अलावा किसानों की जियो टैग गिरधारी का काम किया जाना है। बारिश के मौसम में खेत के बीच में खड़े होकर टैगिंग करना संभव नहीं है, इसलिए यह काम अभी हो नहीं पा रहा। इसके लिए उन्हें समय दिया जाए। इस मामले में एसडीएम गगन बिसेन का कहना है कि शासन की योजनाओं के तहत किसानों को जो लाभ दिया जाना है उसका काम पटवारियों के माध्यम से हो रहा है। शासन के सख्त निर्देश है कि कोई भी हितग्राही लाभ से वंचित ना रहे, इसलिए कलेक्टर ने इस पूरे कार्य की समीक्षा की थी, जिसमें सबसे कम प्रगति वाले पटवारियों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे और केवल उन्हीं पर कार्रवाई की गई है। यदि किसी को कोई समस्या है, तो उनसे बात कर सकता है। अभी तक उनके पास कोई भी नहीं आया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post