लोक सेवा केंद्र पटेरा का समीक्षात्मक निरीक्षण
दमोह (अरविंद जैन) - कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य के निर्देशन में गठित समिति द्वारा आज लोक सेवा केंद्र पटेरा में आवेदन वृद्धि हेतु समीक्षात्मक निरीक्षण किया गया तथा लोक सेवा केंद्र पर प्राप्त आवेदनों की स्थिति समझी। साथ ही जिन विभगों से कम आवेदन प्राप्त हो रहे हैं उनकी भी जानकारी प्राप्त कर आवेदनों की वृद्धि हेतु निर्देशित किया गया, ताकि लोक सेवा केंद्र पर आवेदनों की संख्या में वृद्धि हो सके और नागरिकों को अधिक से अधिक सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके।
निरीक्षण उपरांत अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह ठाकुर द्वारा लोक सेवा केंद्र में वृक्षारोपण भी किया गया।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी हटा अभिषेक सिंह ठाकुर, जिला लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल, नायब तहसीलदार पटेरा रोहित सिंह राजपूत, लोक सेवा केंद्र प्राधिकृत अधिकारी आंचल शर्मा, रिसर्च एसोसिएट नितिन गामी, सेवा लोक केंद्र संचालक संदीप चौबे, प्रभारी अनुज कुमार की उपस्थिति रही।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments