कौठीदा डैम के प्रभावितों ने विधायक निवास पहुंचकर उग्र आंदोलन की बात कहीं | Kothida dam ke prabhavito ne vidhayak nivas pahuchkar ugr andolan ki baat kahi

कौठीदा डैम के प्रभावितों ने विधायक निवास पहुंचकर उग्र आंदोलन की बात कहीं

कौठीदा डैम के प्रभावितों ने विधायक निवास पहुंचकर उग्र दोलन की बात कहीं

धरमपुरी (गौतम केवट) - धार जिले की तहसील धरमपुरी क्षेत्र कौठीदा के बीच जो डैम बना हुआ था जो पहली बरसात में बहगया था वाह के इस्थाई निवासीयो के दुवारा क्षेत्रय विधायक निवास पर पहुच कर विधायक से निवेदन किया है की कौठीदा डैम को जल्द से जल्द बनाने का प्रयास किया गया जो विफल रहा अब उतावली,बैसाखो,कोठीदा, पटेलपुरा,लालगड,कुन्डीया, के लोगों ने विधायक से निवेदन करा की हम सब मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे जो हम सरकार के नुमाईदो के द्वारा बताया गया था कि तुम्हें पांच ₹5,00,000/- का मुआवजा दिया जाएगा पर हमें माउजा नहीं मिला और चार गुना मुआवजा देने की बात कही थी पर आज दिनांक तक 4 गुना तो दूर की बात चार आने भी नहीं मिले हमें पुनर्वास में  स्थापित करने का भी कहा गया था जिसमें सर्व सुविधा उपलब्ध करानी थी पर पुनर्वास तो दूर की बात इनके द्वारा जल्द से जल्द तालाब भर दिया गया पानी से जो प्रदेश में देश तक चर्चित में रहा कोठीदा का डैम किस प्रकार से करोड़ों रुपए का नुकसान किया गया जो इसका हर्जाना आम जनता को अब भरना पड़ेगा टैक्स के माध्यम से।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments