खेत गए वृद्ध की पत्थर पटक कर हत्या
तेजगढ़ थाना के राजा पटना गांव की घटना, जमीनी विवाद बताई जा रही हत्या की वजह
दमोह (अरविंद जैन) - जिले के तेजगढ़ थाना की इमलिया चौकी के समीप ग्राम राजा पटना के कुंजी खोरा में शनिवार की शाम खेत गए 80 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात आरोपी ने पत्थर पटक कर हत्या दी गई। ग्रामीणों ने परिजनों को जानकारी दी और वे घटना स्थल पहुंचे। इसके बाद एफएसएल अधिकारी किरण सिंह, थाना प्रभारी तेजगढ़ बृजेश पांडे, इमलिया चौकी प्रभारी आनंद कुमार, डॉग स्कॉट की टीम भी घटना स्थल पहंुची और जांच शुरू की।
परिजनों के बताए अनुसार नन्नू पिता हल्काई अहिरवार 80 वर्ष निवासी राजा पटना दोपहर दो बजे खेत गए थे इसी दौरान अज्ञात आरोपी ने पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव सड़क पर देखा तो परिजनों को और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर जांच शुरू की ओर शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया जहां आज पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गांव के दो लोगों से चल रहा था विवाद
मृतक के भाई सीताराम ने बताया की उनके भाई का गांव के संतोष और गुमान से जमीनी विवाद चल रहा था। इन दोनो को भाई की जमीन खरीदनी थी, लेकिन उन्होंने वह जमीन विश्राम सिंह को बेच दी थी तभी से इन दोनो लोगों से विवाद चल रहा था। हत्या किसने की यह किसी को पता नही है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*