स्वराज महोत्सव विद्यालय तिरंगा यात्रा
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर 13 अगस्त शनिवार को पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र के सभी प्राइवेट स्कूलों के द्वारा स्वराज महोत्सव तिरंगा यात्रा भारत जोड़ो, विद्यालय जोड़ो, विद्यार्थी जोड़ो* की थीम पर निकाली गई ।
जिसमें एक विद्यालय ने यात्रा निकाल कर दूसरे विद्यालय को मुख्य ध्वज सौंपा, दूसरे विद्यालय ने तीसरे को, तीसरे ने चौथे को, यह क्रम पूरे नगर में चला, जो कि यह यात्रा पीतमपुर पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर विभिन्न स्कूलों को जोड़ते हुए पटेल पब्लिक स्कूल मैं समापन हुआ! यात्रा का प्रारंभ विद्यालय के संचालक विक्रम त्रिवेदी, नरेश सेठिया, अर्चना जोशी, डॉ सुनीता व्यास, कविता द्विवेदी के द्वारा किया और समापन छगनलाल पटेल, जगमाल सिंह पवार, शैलेंद्र पटेल, ललित पनिहार, राज पटेल, स्वराज महोत्सव संचालन टोली के जगदीश साहू, निखिल जी, मनोहर यादव, श्रीकांत यादव, सुखदेव पटेल, अनुज मिश्रा, ने भारत माता का पूजन के साथ पटेल पब्लिक स्कूल में स्वराज्य महोत्सव यात्रा का समापन हुआ! यात्रा में बज रहे वाद्ययंत्रों और विभिन्न महापुरुषों की वेशभूषा में बने विद्यार्थी आकर्षण का केंद्र रहे!
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments