गणपति नाका पुलिस ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को घटना के कुछ घण्टों के अंदर किया गिरफ़्तार | Ganpati naka police ne vyakti pr janleva hamla karne wale do aropiyo ko ghatna ke kuch ghanto ke andar kiya giraftar

गणपति नाका पुलिस ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को घटना के कुछ घण्टों के अंदर किया गिरफ़्तार

भुट्टे खाने के बाद पैसे देने की बात को लेकर नागझिरी क्षेत्र में कल रात हुआ था विवाद

गणपति नाका पुलिस ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को घटना के कुछ घण्टों के अंदर किया गिरफ़्तार

बुरहानपुर (अश्विनी तिवारी) - पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में गणपति नाका पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो आरोपी भाइयों को घटना होने के कुछ ही घण्टों के अंदर गिरफ़्तार कर लिया। दिनांक 17/08/22 की रात थाना गणपति नाका पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई जिसमें फरियादी आसिफ़ पिता आरिफ़ ने बताया कि मैं हारून सेठ की बंगली, पीपलघाट नागझिरी रहता हूँ। आज रात करीबन 8 बजे मैं ठेले पर भुट्टे बेच रहा था तभी मोहल्ले का शेख़ बाबू पिता शेख हसन आया और मुझसे 4 भुट्टे लिए मैंने भुट्टे के रुपये देने को कहा तो शेख बाबू ने मुझे गाल पर दो थप्पड़ मार दिए। उसी समय मेरे पिताजी भी मौके पर आ गए उन्होंने शेख बाबू को समझाया तो शेख बाबू ने चिल्लाकर अपने भाई फारूख को बुला लाया। फारुख ने मेरे पिता आरिफ़ को पीछे से पकड़ लिया और शेख़ बाबू ने मेरे पिता  को जान से मारने की नीयत से पेट पर चाकू से 6-7 वार किए। जिससे मेरे पिता वहीं घायल होकर गिर गए। मैं पिताजी को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आया और भर्ती करवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गणपति नाका पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध 493/22 धारा 307, 34 भा.द.वि. का दर्ज़ किया गया। थाना गणपति नाका प्रभारी  राजेश दुबे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात में ही आरोपियों *(1) शेख़ बाबू पिता शेख़ हसन उम्र 27 , निवासी पीपलघाट, नागझिरी (2)फारूख उर्फ़ छोटावाला पिता शेख़ हसन उम्र 23 , निवासी पीपलघाट, नागझिरी* को गिरफ़्तार कर लिया।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments