जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर में मीडिएशन जागरूकता शिविर आयोजित किया गया
मण्डलेश्वर (ताहिर कुरेशी) - म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर डी.के.नागले के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर में मीडिएशन जागरूकता एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विशेष न्यायाधीश मण्डलेश्वर शमरोज खान द्वारा संबोधित करते हुए न्यायालयीन कर्मचारियों को मध्यस्थता के बारे में बताया गया कि मध्यस्थता का प्रकरण आने दोनो सुलहकर्ता के बीच बातचीत का रिकार्ड संधारण करने एवं प्रक्रिया को गोपनीय रखने में मीडिएटर को सहयोग करना चाहिए, जिससे व्यक्ति को समाज और परिवार में आपसी समझौते के माध्यम से सुलभ न्याय सरलता से मिल सकें।
उक्त शिविर में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर नरेन्द्र पटेल द्वारा कहा कि मध्यस्थता की प्रक्रिया गोपनीय एवं निर्णय अंतिम होता है। उन्होने कहां की मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक निराकरण करवाना चाहिए तथा अपने आस पास के लोगो को भी मध्यस्थता के बारे में भी बताना चाहिए, जिससे विवाद समाप्त हो सके।
उक्त शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री शमरोज खान के साथ जिला न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर श्री नरेन्द्र पटेल एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments