श्री बाल सिद्ध हनुमान मंदिर आश्रम मनावर में धूमधाम से मनाई गुरु पूर्णिमा
मनावर (पवन प्रजापत) - रोड स्थित श्री बाल सिद्ध हनुमान शनि मंदिर आश्रम पर विराजित महंत श्री श्री 108 श्री भरत दास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े उमंग हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया..सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही...आश्रम के महंत श्री बाबा जी द्वारा मनावर नगर के टी आई श्री बिरथरे जी का साफा बांधकर स्वागत किया गया और एस आई राजेश हाडा जी और राघवेंद्र {रघु} जी को केशरिया गमछा ओढाकर स्वागत किया गया... स्वागत बेला में सीताराम निगवाल, शांतिलाल गोयल जी सुदर्शन जैन, हुकुम पंवार,शिवम मुवेल, सावन, अभिषेक ठाकुर आयुष डोडवे रितेश, बी एसरायकवार जी, पवन पाटीदार, मोहन भगत, विकास, शिवम परिहार, प्रदीप पटवा, छोटे बाबा बलराम जी, राजेश पटवा, मनीष शर्मा, सुशील शर्मा, राकेश पाटीदार, टी आर राय साहब, लतेश झरखडे़, बजरंगी राजू सोनी आदि भक्त उपस्थित थे..
*यह जानकारी बजरंगी राजू-सोनी द्वारा दी गई...
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*