निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण-पत्र प्रदाय | Nirvachan parshado ko praman patr praday

निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण-पत्र प्रदाय

निर्वाचित पार्षदों को प्रमाण-पत्र प्रदाय

शाजापुर (मनोज हांडे) - नगरीय_निकाय_आम_निर्वाचन_2022 में नगरपालिका शाजापुर के निर्वाचित पार्षदों को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश जैन ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में नगरपालिका शाजापुर के पार्षद पद के लिए 06 जुलाई को मतदान हुआ था तथा आज मतगणना हुई।

      परिणामों के अनुसार वार्ड क्रमांक 01 से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती कमलाबाई-पीरूलाल चौहान, वार्ड क्रमांक 02 से निर्दलीय श्रीमती भुवनेश्वरी सतीश राठौर, वार्ड क्रमांक 03 से भारतीय जनता पार्टी के श्री महेश कुशवाह, वार्ड क्रमांक 04 से भारतीय जनता पार्टी के श्री प्रेम जैन, वार्ड क्रमांक 05 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री शोयेब मेव, वार्ड क्रमांक 06 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री अफरोज बी शमीउल्ला, वार्ड क्रमांक 07 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस की साहिदा बी अशफाक पटेल, वार्ड क्रमांक 08 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री अब्दुल अजीज मंसूरी, वार्ड क्रमांक 09 से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती पूनम चिनेश जैन, वार्ड क्रमांक 10 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती रूबी शेख सलमान, वार्ड क्रमांक 11 से भारतीय जनता पार्टी के श्री बंटी कौशल कसेरा, वार्ड क्रमांक 12 से निर्दलीय समीउल्ला हमीद चाचा, वार्ड क्रमांक 13 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती भावना नीरज वैष्णव, वार्ड क्रमांक 14 से भारतीय जनता पार्टी के श्री विक्रम कुशवाह, वार्ड क्रमांक 15 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती भावना सतीश वात्रे, वार्ड क्रमांक 16 से भारतीय जनता पार्टी के श्री दुष्यंत सोनी, वार्ड क्रमांक 17 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती कायनात रईस खान, वार्ड क्रमांक 18 से इण्डियन नेशनल कांग्रेस की श्रीमती माया कैलाश गवली, वार्ड क्रमांक 19 से भारतीय जनता पार्टी के श्री ओमप्रकाश उमट, वार्ड क्रमांक 20 से भारतीय जनता पार्टी के श्री संतोष जोशी, वार्ड क्रमांक 21 से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती आरती लोकेश लाला, वार्ड क्रमांक 22 से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती लक्ष्मी अजय चंदेल, वार्ड क्रमांक 23 से भारतीय जनता पार्टी के श्री प्रेम रामकिशन यादव, वार्ड क्रमांक 24 से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती कीर्ति प्रशांत चौहान, वार्ड क्रमांक 25 से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती माया सुनील जाटव, वार्ड क्रमांक 26 से भारतीय जनता पार्टी की श्रीमती कविता जगदीश विश्वकर्मा, वार्ड क्रमांक 27 से आम आदमी पार्टी के श्री दीप कलेशरिया, वार्ड क्रमांक 28 से भारतीय जनता पार्टी के श्री मुकेश कुमार दुबे तथा वार्ड क्रमांक 29 से भारतीय जनता पार्टी के श्री दिनेश सौराष्ट्रीय पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुए।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर, अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनाश, तहसीलदार श्री सुनील जायसवाल सहित निर्वाचित पार्षद एवं मीडिया के प्रतिनिधिगण भी मौजूद थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post