सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने की मांग | Seva nivrit karmachariyo ne ki maang

सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने की मांग

सेवा निवृत्त कर्मचारियों ने की मांग

नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - नेपा लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की नगर के पावर हाउस कॉलोनी में एक बैठक  हुई, बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने नेपा लिमिटेड के आवासों को 30 साल की लीज पर देने की मांग को लेकर सभी कर्मचारियों ने रायसुमारी कर एक दूसरे के विचार विमर्श सुने, कर्मचारियों ने बताया कि इस मांग को लेकर सांसद, विधायक और कलेक्टर से अब तक कर चुके हैं पत्राचार। तो वही सांसद और विधायक ने भी मांग को जायज समझते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से किया पत्राचार।

आपको बता दे कि विगत 50 वर्षो से अपनी सेवा देने के बाद नेपा मिल से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी नेपा मिल के आवास में अपना गुजर बसर कर रहे हैं। अब नेपा मिल प्रबंधन द्वारा इन आवासों को खाली करने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नोटिस दिया जा रहा है। सेवानिवृत्त  कर्मचारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना से घर बनाकर दिया जा रहा है हम सभी कर्मचारियों ने अपना पूरा जीवन इस मिल को चलाने में समर्पित किया है। वर्तमान में मिल में 250 से 300 कर्मचारियों की आवश्यकता होंगी। अन्य जिलों में स्थित कंपनियों में भी अपने पूर्व कर्मचारियों को लीज पर मकान उपलब्ध करवाए है।इसलिए नेपानगर में भी  कर्मचारियों को यह सुविधा दी जानी चाहिए।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News