सरस्वती शिशु मंदिर मनावर में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा मनाया गया
मनावर (पवन प्रजापत) - नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में गुरु पूर्णिमा का पर्व गायत्री पीठ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। चिंतन के माध्यम से बताया गया कि जीवन में गुरु के लिए सिर्फ श्रेय पान के लिए कार्य मत करना गुरु की सेवा निस्वार्थ भाव से करना सिर्फ प्रवचन और घर में बैठकर माला करने से गुरु को प्रसन्न नहीं किया जा सकता।
सेवा निस्वार्थ भाव से किया जाए तो ,शालीनता ,उदारता ,करुणा और सभी के प्रति समभाव जीवन में जरूर आएगी। सिर्फ श्रेय पाने के के लिए कार्य करते रहें। तो जीवन में शालीनता उदारता आए या ना आए परंतु अहंकार जरूर आ जाएगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments