पेड़ गिरने से हुआ आवागमन मार्ग प्रभावित | Ped girne se hua avagaman marg prabhavit

पेड़ गिरने से हुआ आवागमन मार्ग प्रभावित

पेड़ गिरने से हुआ आवागमन मार्ग प्रभावित

नेपानगर (अश्विनी  तिवारी) - नेपानगर के रेल्वे स्टेशन रोड पर एक ओर पेड़ गिरने से हुआ आवागमन मार्ग प्रभावित। इसके पहले भी नर्सरी के सामने और सिटीजन के पास एक पेड़ गिर चुका है जिसके बाद भी जिम्मेदार विभाग ने सीख  नहीं ली नाही पेड़ो को चिन्हित कर रिपोर्ट पेश की, उल्टा नाकेदार नगर पालिका को यह काम करने का बोल रहा है। सांगवान का पेड़ गिरने से आवागमन के साथ साथ कई जगहों की बिजली और नेपानगर के कुछ एरिया की लाइट बंद हो गई है। पेड़ गिरने की वजह से कोई जनहानि तो नही हुई लेकिन जिम्मेदार अब तक नही जागा है। दिक्कत होने के बाद  गिरे हुए पेड़ को रहवासियों और नगर पालिका के कर्मचारियों ने छटनी करके रोड से हटाया। नगर में कई ओर पेड़ झुके हुए है लेकिन छटनी या काटने की कोई कवायद नही की जा रही है। जबकि जंगल में भी कूप की लकड़ी, गोलाई - लंबाई के हिसाब से पेड़ो को काटा जाता है, वही बिजली विभाग को भी तारो पर जा रहे पेड़ो को काटने - छांटने की मंजूरी है लेकिन नगरीय क्षेत्र में रोड पर झुक रहे पेड़ो को काटने या छांटने के बजाए नियम कानून आड़े आ जाते है जिससे ऐसा लग रहा है कि जिम्मेदार विभाग कोई बड़े हादसों का इन्तेजार कर रहा है।

पेड़ गिरने से हुआ आवागमन मार्ग प्रभावित

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News