मंत्री कावरे के नेतृत्व में दीक्षा मेश्राम ने जनपद सदस्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की | Mantri kavre ke netratv main diksha meshram ne janpad sadasy BJP ki sadasyta grahan ki

मंत्री कावरे के नेतृत्व में दीक्षा मेश्राम ने जनपद सदस्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

मंत्री कावरे के नेतृत्व में दीक्षा मेश्राम ने जनपद सदस्य भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - दीक्षा मेश्राम जी राजनीतिक शास्त्र से उन्होंने MA किया है वह क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहती है वह आज अधिकृत रूप से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के विकास काम को आगे बढ़ाने के लिए विकास के नीति से प्रभावित होकर हमारे आदरणीय मंत्री रामकिशोर नानो कावरे जी के विचारधारा को लेकर  विधान सभा क्षेत्र परसवाड़ा के तमाम अनुसूचित  जाति बाहुल्य समाज  उनके साथ समाज के लिए काम करना चाहती है अपने क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीती है मंत्री कावरे जी ने उनको बहुत बहुत बधाई शुभकामनाए दी हमारा जो  अनुसूचित जाति वर्ग है उनके विकाश के लिए कमकरेंगे साथ ही मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति उनके जनप्रतिनिधि उनके विचार धारा पर काम करने वाले हमारे भारतीय जनता पार्टी के विचार धारा पे काम करने वाले जनप्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा उन वर्गो को भी उठाने का काम करेंगे आगे बड़ाने का काम करेंगे।

मध्यप्रदेश सरकार उचित रूप से सारा का सारा काम कर रही है मंत्री जी ने कहा कि मुझे प्रशान्ता है  हमारी बहन उसी वर्ग से दीक्षा मेश्राम जी आई है हमारे विधानसभा में निश्चित रूप से काम करेगी समाज के लोगो के साथ मिलकर अच्छा काम करेगी क्षेत्र क्रमांक 20 में संपूर्ण विकास के लिए मैं मध्य प्रदेश सरकार के खजाने से विधायक निधि का पैसे भी मैं उपयोग कर विकाश करेंगे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post