समस्या के समाधान हेतु नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान सबसे आगे
नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - नेपानगर के वार्ड क्रमांक 12 में पूर्व में हुई वर्षा से वार्ड के 5 मकानो की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी, वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष राजेश चौहान जी को समस्या से अवगत कराया, जिसके बाद नपा अध्यक्ष ने बात को गंभीरता से लेते हुए, तत्काल नेपानगर तहसीलदार से क्षतिग्रस्त हुए मकानो के विषय मे चर्चा कर ततकाल पटवारी को अपने साथ मौके पर ले जाकर क्षतिग्रस्त हुए मकानो का सर्वे करवाया गया और शासन की ओर से मिलने वाले मुवावजे को जल्द से जल्द दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान वार्ड निवासी ताराबाई बरकने, क्रांति बकोरे, शेख रफीक, अनिल सोनवणे, श्रीकांत बारी, सुनील कसारे, पटवारी विकास महाजन और वार्डवासी मौजूद रहे।
जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए उनकी सूची- साधना अढ़ाले, प्रभाकर मोतीराम सोनवणे, शांता बाई रामा, नर्मदा बाई, ठगु बाई पवार।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*