माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने किया मतदान | Manniya mantri shri ramkishore nano kavre ne kiya matdan

माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने किया मतदान

माननीय मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे ने किया मतदान

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - आयुष मंत्री श्री रामकिशोर नानो कावरे द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत अपने मताधिकार के कर्तव्य का पालन करते हुए गृह ग्राम बघोली स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। मंत्री श्री कावरे ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा की लोकतंत्र के इस महापर्व में हम सब की भागीदारी एक नैतिक जिम्मेदारी है। मतदान से हम अपनी दिशा व दशा तय करते हैं। वोट से आने वाले परिणाम को हम जनादेश यानी जन का आदेश कहते हैं। जो यह तय करता है कि उनका प्रतिनिधित्व कौन करेगा। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य बढ़ जाता है कि वह मतदान कर अपना प्रतिनिधि चुने। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि वोट देकर लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा बनें और मतदान के योगदान से क्षेत्र, प्रदेश, और देश के विकास की दिशा तय करें।भागीदारी निभाएं व औरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments