जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पार कर रहे टेमरू नदी | Jaan jokhim main dalkar gramin paar kr rhe temru nadi

जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पार कर रहे टेमरू नदी

जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पार कर रहे टेमरू नदी

जुन्नारदेव (मनेश साहू) - क्षेत्र में तेज बारिश के बीच ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर है। ग्राम पंचायत टेमरु के पास मंगलवार को बरसाती नदी उफान पर रहने के कारण स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्वास्थकर्मी निर्मला चक्रपाणी, पी गजभिए, ममता वर्मा सहित स्वास्थ कर्मचारी वैक्सीन लगाने के लिए टेमरू गए थे, लेकिन बरसाती नदी के उफान पर रहने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। नदी पर पानी कम हुआ तब उन्होंने नदी पार की और गांवों में पहुंचकर वैक्सीन लगाई।

शहर में भी हालात खराबः शहर के दीनदयाल पार्क

के समीप बरसाती नाले पर स्थित पुलिया पर बारिश का पानी

ओवरफ्लो होकर बहता है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले

अपनी जान जोखिम में डालकर ओवरफ्लो पुलिया को पार

करते है। आलीवाड़ा और वार्ड 10 के लोगों ने पुलिया के दोनों

ओर संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगाए जाने की मांग की है।

जान जोखिम में डालकर ग्रामीण पार कर रहे टेमरू नदी

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post