हर घर तिरंगा अभियान मनावर विधानसभा में चलाया जाएगा | Har ghar tiranga abhiyan manawar vidhansabha main chalaya jaega

हर घर तिरंगा अभियान मनावर विधानसभा में चलाया जाएगा

हर घर तिरंगा अभियान मनावर विधानसभा में चलाया जाएगा

मनावर (पवन प्रजापत) - नगर में को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व एवं राष्ट्रीय ध्वज के बारे में लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के उददेश्य से 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक ‘‘हर घर तिरंगा अभियान‘‘ मनावर विधानसभा में चलाया जायेगा। साथ ही 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस पर सभी घरों में नागरिकों द्वारा राष्टीय ध्वज फहराया जाएगा। एसडीएम भूपेन्द्र रावत ने हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध में बुध्रवार शाम को बैठक न:पाः में आयोजित कि गई। बैठक में नःपाः सीएमओ प्रदीप शर्मा के अलावा कपड़ा, किराना, हाडवेयर,खाद बीज व्यापारी एवं नःपाः तथा प्रशासन के अधिकारी मोजुद थे। एसडीएम भूपेन्द्र रावत ने 11 से 17 अगस्त तक आयेाजित होने वाले अभियान की जानकारी देते हुऐ बताया कि शासन का इस अभियान के आयोजन के पीछे मुख्य मकसद जनसामान्य को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व एवं देश को आजाद कराने वाले अमरवीर शहीदों केा याद करना है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप मनावर तहसील एवं नगर पालिका के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रत्येक घर में राष्ट्रीय तिरंगा फहराया जाएगा। इसके जानकारी विभिन्न माध्यमों से लोगों को दी जायेगी। एसडीएम भूपेन्द्र रावत ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी अधीनस्थ मैदानी अधिकारियों को यह बताएं कि वे हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी जनसामान्य को अपने स्तर पर देकर इस अभियान से जोड़े। अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्यालय के साथ- साथ अपने घरों में भी ध्वजारोहण भी करें। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनसामान्य के साथ स्वयंसेवी . संस्थाओं,अशासकीय संगठनों एवं समाज के सभी वर्गो को स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर ध्वजारोहण हेतु प्रेरित करना है। इस अभियान को जनअभियान बनाना है, जिससे समाज के सभी वर्गो की सहभागिता हो एवं लोग पूरे उमंग एवं उत्साह के साथ ध्वजारोहण करें। 

नःपाः सीएमओ प्रदीप शर्मा ने कहा नगर में 5 हजार 800 घरों तथा 58 शासकिय एवं बैकों में तिरंगा फहराया जायेगा। जिसमें नःपाः15 वार्डो में एनसीसी के छात्र कर्मचारी तैनात रहेगे जो राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान के साथ सभी प्रतिष्णनों पर लगवायेगे। सीएमओ शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देने तथा लोगों में राष्ट्रीय प्रेम की भावना जागृत करने हेतु शिक्षण संस्थाओं में एवं पंचायतों के माध्यम से खेलकूद एवं अनेकों गतिविधियां आयेाजित की जाए। जनपद सीईओ लक्ष्मणसिंह डिंडोर ने बताया कि विकासखंड की 64 ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायतों घर-घर ध्वजारोहण अभियान के आयेाजन की तैयारियों शुरू कराई जाएं।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News