अध्यक्ष ने किया नपा में कॉल सेंटर का शुभारंभ | Adhyaksh ne kiya NP main call center ka shubharambh

अध्यक्ष ने किया नपा में कॉल सेंटर का शुभारंभ

अध्यक्ष ने किया नपा में कॉल सेंटर का शुभारंभ

नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - नगर पालिका परिषद नेपानगर में मान0 मुख्यमंत्री महोदय की सीएम हेल्पलाईन से प्रेरणा लेकर श्री राजेश चैहान अध्यक्ष नगर पालिका नेपानगर व्दारा नगरीय क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किये जाने की पहल पर ‘‘अध्यक्ष का काॅल सेंटर’’ का शुभारंभ किया गया। काॅल सेंटर का मोबाई नंबर 88713-82108 पर प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आमजन की समस्या जैसे स्ट्रीट लाईन, रोड-नाली-नालो की सफाई, मृत पशु, एवं सिवरेज लाईन चैक जैसी शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आज दिनांक 22, जुलाई 2022 को नगर पालिका कार्यालय में एक काॅल सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें आमजन की शिकायत की एक पंजी में शिकायत दर्ज कर संबंधित विभाग से उक्त शिकायत का निराकरण करवाकर पंजी में नोट कर शिकायतकर्ता को काॅल लगाकर शिकायत निराकरण की पुष्टि की जावेगी। साथ ही सीएमओ राजेश मिश्रा व्दारा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया है कि उक्त शिकायतों का तत्काल प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कर शिकायतकर्ता से पुष्टि हेतु काॅल सेंटर पर काॅल करवाये। उक्त काॅल सेंटर के शुभारंभ अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री मनोज माहेश्वरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री विक्रमसिंह चैहान, पार्षद सर्वश्री श्री गेंदालाल मौर्य, शांताराम ठाकरे, अर्जुन पदराम, रमेश कैथवास, प्रदीप दवे, ज्ञानेश्वर महाजन सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post