छात्रों की शिकायत के बाद भी सीनियर बालक छात्रवास डोईफोड़िया बन्द | Chhatro ki shikayat ke bad bhi senior balak chhatravas doifodiya band

छात्रों की शिकायत के बाद भी सीनियर बालक छात्रवास डोईफोड़िया बन्द

संकुल प्रभारी के निर्देश देने पर भी अधीक्षक हरचंद पटेल नही खोल रहे छात्रवास

छात्रों की शिकायत के बाद भी सीनियर बालक छात्रवास डोईफोड़िया बन्द

बुरहानपुर (नवीन आड़े) - जिले में खकनार विकासखण्ड अंतर्गत आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय आदिवासी सीनियर बालक छात्रवास डोईफोड़िया में अनियमितता जोरो पर। यहाँ से दूर दूर के गांव के बालक एडमिशन के लिए चक्कर लगा रहे है फिर भी बालको को एडमिशन नहीं मिल रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में अपर कलेक्टर महोदय को की गई थी बावजूद भी सीनियर बालक छात्रवास के अधीक्षक हरचंद पटेल द्वारा खुलेआम नियमो की धज्जियां उड़ाई जा रही है और बालको को मिलने वाली सुविधा का लाभ नही मिल रहा है। सूचना मिलने पर जब एक्सेल समाचार पत्र के जिला ब्यूरो चीफ मौके पर वस्तुस्थिति देखने पहुंचे तब आज भी छात्रावास में ताला और छात्रावास अधीक्षक प्राथमिक विद्यालय में बैठे पाए गये छात्रावास अधीक्षक से पूछने पर बताया कि मेरे बेटे के पास चाबी है और वह बुरहानपुर गया आप कल आइये। छात्रावास आपको कल खुला  मिलेगा साथ ही जिन बालको को प्रवेश दिया है उनकी जानकारी भी मिल जाएगी। जिसके बाद हमारे द्वारा विकासखण्ड अधिकारी रविन्द्र महाजन, सहायक आयुक्त प्रभारी तकझरे जी से फोन पर चर्चा हुई जिसके बाद दोईफोड़िया संकुल प्रभारी खण्डेल जी द्वारा सीनियर बालक छात्रवास डोईफोड़िया में आए और छात्रवास बन्द मिलने पर नाराजगी जताते हुए छात्रवास अधीक्षक हरचंद पटेल को बुलाया गया लेकिन वो मोके पर नही आए। आपको बता दे कि कुछ छात्र दिनांक 8 जुलाई 2022 को भी कलेक्ट कार्यालय मे गए थे जहाँ उन्होंने प्रवेश न मिलने को लेकर शिकायत की गई थी जिसके बाद भी अधीक्षक द्वारा छात्रावास नही खोला जा रहा है। 

छात्रों की शिकायत के बाद भी सीनियर बालक छात्रवास डोईफोड़िया बन्द

बारिश के कारण बन्द रखा गया था चाबी आ रही है फिर छत्रवास खोल जाएगा। 

हरचंद पटेल

सीनियर बालक छत्रवास

डोईफोड़िया अधीक्षक  

मेरे द्वारा कई बार अधीक्षक को कहा कि छात्रवास खोला जाए। बच्चे के प्रवेश लिए जाए लेकिन अधीक्षक द्वारा निर्देशो का पालन नहीं किया जा रहा है।

खण्डेल सर

संकुल प्रभारी डोईफोड़िया

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News