बैंक ऑफ इंडिया में मनाया किसान दिवस | Bank of india main manaya kisan divas

बैंक ऑफ इंडिया में मनाया किसान दिवस

बैंक ऑफ इंडिया में मनाया किसान दिवस

मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बैंक ऑफ इंडिया शाखा मोहन बड़ोदिया में दिनांक 19 जुलाई को किसान दिवस मनाया गया। बैंक जुलाई माह को किसान माह के रूप में मनाती है एवं 19 जुलाई को प्रतिवर्ष किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में लगभग ₹50 लाख के कृषि ऋण के स्वीकृति पत्र हितग्राहियों को वितरित किए गए। उक्त कार्यक्रम में बैंक ने अपने उत्कृष्ट केसीसी खाता धारकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया । 

बैंक ऑफ इंडिया में मनाया किसान दिवस

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक विमल शर्मा ने कृषि संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में ग्राहकों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक बहुत ही कम ब्याज दर पर आपको ऋण उपलब्ध कराती है एवं साथ ही समय पर ऋण का भुगतान करने के फायदों की जानकारी भी ग्राहकों को दी। 

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षाविद गोविन्द रूपारिया ने किया। कार्यक्रम के दौरान वल्लभ रुपरीया, अनोखीलाल मटेवा, राधेश्याम शर्मा बड़ागांव, गोवर्धन नेताजी कुम्हारिया, जगदीश  जागीरदार मोहन बड़ोदिया, गोवर्धन निपानिया, कमल पाटीदार मताना, हुकुम सिंह राजपूत फावका आदि किसान एवं नगर के वरिष्ठ गणमान्य जन मौजूद रहे। 

बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर साहब विमल शर्मा कृषि मैनेजर टीनू सिंह राजपूत समस्त स्टाफ के साथ बैंक मित्र (bc) कमलेश पाठक, जितेंद्र चावड़ा, अंकित शर्मा, अशोक राठौड़, भोला पाटीदार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार शाखा के अधिकारी श्री  टीनू सिंह राजपूत ने माना।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments