चुनावी रंजिश के चलते धारदार हथियारों और लाठियों से किया हमला, दो गंभीर घायल | Chunavi ranjish ke chalte dhardar hathiyaro or lathiyo se kiya hamla

चुनावी रंजिश के चलते धारदार हथियारों और लाठियों से किया हमला, दो गंभीर घायल

चुनावी रंजिश के चलते धारदार हथियारों और लाठियों से किया हमला, दो गंभीर घायल

दमोह (अरविंद जैन) - सूखा सरपंच बाबूलाल पटेल की जीत हो जाने पर भोले पिता पक्खू पटेल कुर्मी उम्र 52 वर्ष व भारत पिता सुंदर पटेल उम्र 50 वर्ष निवासी सूखा, थाना पथरिया के साथ गांव के ही पन्नालाल, विनोद पटेल व भैया राम पटेल ने धारदार हथियारों और लाठियों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, यह घटना माय सीमेंट फैक्ट्री सतपारा थाना पथरिया क्षेत्र की बताई गई हैं. दो घायलों में भोले की हालत गंभीर होने पर पथरिया 108 अनिल रैकवार पायलट और ईएमटी रामजी यादव की मदद से दोनों को जिला अस्पताल दमोह में भर्ती कराया गया है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post