झमाझम बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न, नलखेड़ा मार्ग अवरुद्ध होने से दर्जनों गांव का टूटा संपर्क
मोहन बड़ोदिया (मनोज हांडे) - शुक्रवार से हो रही झमाझम बारिश होने से नलखेड़ा मार्ग अवरुद्ध हो गया, इस दौरान कई गांव का संपर्क टूट गया। नलखेड़ा मार्ग पर निपानिया डैम की पुलिया एवं मांगलिया गांव की पुलिया का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया की साइट से बाइक निकाल रहे हैं। शनिवार को मांगलिया की पुलिया की साइट से वाहन निकल रहे थे वह भी सीमेंट से भरा ट्राला फस जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया।
उल्लेखनीय है कि दो-तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश से नलखेड़ा जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो जाने से लोग 5 किलोमीटर दूर वैकल्पिक मार्ग से निकल रहे हैं।
स्कूली बच्चों की हुई आफत
नगर से नलखेड़ा मार्ग जाने में अधूरे पुलिया निर्माण कार्य कारण स्कूली बच्चों की आफत हो गई है, बच्चे वैकल्पिक मार्ग सिमरोल होते हुए मोहन बड़ोदिया पहुंच रहे हैं। सिमरोल मार्ग भी झमाझम बारिश से बाधित हो गया है वहीं मांगलिया पुलिया के यहां ट्राला फस जाने से मार्ग बंद हो गया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*