जान जोखिम मे डालकर पानी के तेज बहाव मे नदी नाले पार कर स्कूल पहूंच रहे नौनिहाल | Jaan jokhim main dalkar pani ke tez bahav main nadi nale par kr school pahuch rhe nonihal

जान जोखिम मे डालकर पानी के तेज बहाव मे नदी नाले पार कर स्कूल पहूंच रहे नौनिहाल

जान जोखिम मे डालकर पानी के तेज बहाव मे नदी नाले पार कर स्कूल पहूंच रहे नौनिहाल

नेपानगर (अश्विनी तिवारी) - धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दवाटिया के धावड़ियापानी फालिया के ग्रामीणो एवं नौनिहाल स्कूली बच्चो को नाले के तेज बहाव मे जान जोखिम मे डालकर बरसाती नाला पार करना पड़ रहा है! धावड़ियापानी फालिया से रोजाना सैकड़ो बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए बोरी बुजुर्ग एवं इसराम फालिया आते है मगर धावड़ियापानी के नाले पर पुलिया नही बने होने के कारण स्कूली बच्चो को उनके पालको द्वारा गोद मे उठाकर नाला पार करना पड़ता है जिससे की कभी भी हादशा होने की संभावना बनी रहती है नाले पर पूर्व मे एक रपटा बनाया गया था लेकिन रपटा चंद वर्षो मे ही भ्रष्टचार की बाढ़ मे बह गया जिसका खामियाजा बरसात के मौसम मे आज भी स्कूली बच्चों एवं ग्रामिणो को भुगतना पड़ रहा है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post