तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ
देपालपुर के ग्राम नांद्रा में स्थानीय भगवान सिंग तंवर भुवान सिंग तंवर द्वारा शिव मंदिर के नव निर्माण के तहत आयोजित तीन दिवसीय शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। पंडितों ने विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग, नंदी व अन्य मूर्ति की विधिवत स्थापना करते हुए प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवाया। इस दौरान पूर्णाहुति, प्राण -प्रतिष्ठा के तहत मंदिर परिसर की फूलों से आकर्षक सजावट की गई थी। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद आचार्य पंडित जितेंद्र पाठक शास्त्री पाल काकरिया वाले के निर्देशन में पंडितों ने अभिजीत मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग की प्राण- प्रतिष्ठा की। इस दौरान पूरा मंदिर भगवान के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर महाआरती हुई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments