तिलक लगाकर किया नवप्रवेशी विघार्थियों का स्वागत
तिरला (बगदीराम चौहन) - शासकीय विद्यालययों में 17 जून से विद्यार्थियों के आगमन के साथ नवीन शिक्षण सत्र का प्रारंभ हुआ। राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार समस्त शासकीय शालाओं को आर्कषण तथा सुसज्जित कर विद्यार्थियों के प्रवेश किए गए। शुक्रवार को तिरला ब्लॉक में स्कूल चले हम अभियान प्रवेश उत्सव में छात्र-छात्राओं में बहुत खुशियां देखी गई। इस अवसर पर BRC श्रीराम चौहान द्वारा प्राथमिक विद्यालय प्रेमनगर, आमलिया भेरू, माध्यमिक विद्यालय चाकल्या व धोलाहनुमान सहित अनेक विद्यालययों का निरीक्षण किया गया। सभी स्कूल में शिक्षकों द्वारा विघार्थियो को तिलक लगाकर शाला में प्रवेश किया गया व पुस्तकों का वितरण भी किया गया। सभी स्कूल में विशेष भोजन भी समूह द्वारा दिया गया।
उक्त जानकारी BRC श्रीराम चौहान द्वारा दी गई।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*