गौरव साहू पुनः बने जिला संयोजक | Gorav sahu bane punah jila sanyojak

गौरव साहू पुनः बने जिला संयोजक

गौरव साहू पुनः बने जिला संयोजक

राजोद (रामलाल सगित्रा) - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग बड़वानी जिले में संपन्न हुआ । इस अभ्यास वर्ग में सैद्धांतिक भूमिका, कार्यपद्धति, व्यवहारिक प्रशिक्षण, कार्यकर्ता विकास व भारत की वास्तविक पहचान को लेकर भाषण हुआ । वर्ग में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गोविंद जी नाईक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखड़िया, मालवा प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। वर्ग के अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष योगेश रघुवंशी ने संगठनात्मक घोषणाएं की जिसमें धार विभाग संगठन मंत्री आशीष शर्मा, विभाग संयोजक मिथुन तंवर, धार जिला संयोजक गौरव साहू व धार नगर विद्यार्थी विस्तारक सुरभि रावल के दायित्व की घोषणा की गई ।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

Previous Post Next Post