ठेकेदार के सुस्त रवैया के कारण जनता परेशान | Thekedar ke sust raveya ke karan janta pareshan

ठेकेदार के सुस्त रवैया के कारण जनता परेशान

ठेकेदार के सुस्त रवैया के कारण जनता परेशान

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर पटेल मोहल्ला रोड पर नालियों का निर्माण कार्य  लगभग 2 से 3 माह से जारी है। कई दिनों तक पानी की पाइप लाइन फूटी रही ।कभी तो यह नौबत आ जाती है की कई दिनों तक नलों में पानी  नहीं आता।   ठेकेदार के सुस्त रवैया के कारण आम जनता परेशान हैं ।जगह जगह गड्ढे खोदकर आम रास्ते बंद कर दिए जाते हैं ।ऐसा ही मामला लोधी धर्मशाला के सामने खुदे  पड़े गड्ढे से रहवासी एवं व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गड्ढे के खुले होने के कारण खतरे का अंदेशा भी बना हुआ है। ना तो कोई सांकेतिक चिन्ह लगाए गए हैं और ना ही किसी प्रकार का कोई बैरिकेडिंग की गई है। मानसून आ चुका है बारिश के कारण आने वाले समय में रह वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अधूरी पड़ी हुई नालियों में पानी का भराव के कारण क्षेत्र में जलभराव होने की संभावना भी हो सकती है।  नगर पालिका प्रशासन कितनी जल्दी इस मामले मैं संज्ञान लेता है।

*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*

*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*

Post a Comment

0 Comments