सचिव से मारपीट करने वाले आरोपियों के ख़िलाफ़ लालबाग़ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर भेजा जेल
सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत बंद करने के लिए रुपये की माँग करने व नहीं देने पर पंचायत सचिव से मारपीट करने वाले आरोपियों के ख़िलाफ़ लालबाग़ पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर भेजा जेल
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - थाना लालबाग़ पुलिस ने सी.एम.हेल्पलाइन वापिस लेने के नाम पर पैसों की माँग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा है। दिनांक 18.06.22 को फरियादी धनवंत महाजन, पंचायत सचिव ,ग्राम दर्यापुर ने थाना लालबाग़ शिकायत की कि मैं आज अपने शासकीय कार्य से जिला पंचायत कार्यालय बुरहानपुर आया था। लालबाग़ निवासी अंकित वर्मा ने कुछ दिन पूर्व सी.एम.हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। मैंने शिकायत वापिस लेने हेतु अंकित को कॉल किया तो उसने मुझे बलिराम धुर्वे से बात करने को कहा। बलिराम धुर्वे ने मुझे जिला पंचायत कार्यालय के गेट पर बुलाया। मैं वहाँ मिलने गया तो बलिराम ने कहा कि अंकित से मैंने ही सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत करवाई है मुझे दस हज़ार रुपये दे दो तो शिकायत बंद कर दूंगा। मैंने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। बलिराम व अंकित द्वारा शिकायत बंद करने के लिए उगाही करने के उद्देश्य से पैसे माँगे जा रहे थे। मेरे द्वारा मना करने पर बलिराम ने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर थाना लालबाग़ पुलिस ने आरोपियों अंकित वर्मा व बलिराम धुर्वे निवासी लालबाग़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 375/22 धारा 294, 323, 506, 327, 353, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ़्तार कर खंडवा जेल भेज दिया।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*