उल्लेखनीय कार्य करने पर 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय पर्व पर सम्मानित किया जायेगा
बुरहानपुर (नवीन आड़े) - कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार हेतु ‘‘प्रोजेक्ट मुस्कान‘‘ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया हैं लगभग 2,500 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आरबीएसके के डॉक्टर, सीएचओ, महिला एवं बाल विकास की पर्यवेक्षक द्वारा एएनएम, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता के सहयोग से प्रत्येक सेक्टर में किया गया है। स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत चिन्हित 772 बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र मंे भर्ती किया जाकर उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाया जा रहा है साथ ही अन्य सेम एवं मेम तथा कम वजन के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर पर निरंतर निगरानी रखी जाकर इन समस्त बच्चों को सामान्य वजन वाले बच्चों की श्रेणी में लेकर आना हैं।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री प्रवीण सिंह ने समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया है कि चिन्हित ऐसे समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में रेडक्रॉस के द्वारा प्रति दिवस प्रत्येक चिन्हित बच्चे को 02 केला दिये जाने बाबत राशि भी जमा कराई गई है। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की समस्त टीम बुरहानपुर जिले को ‘कुपोषण से मुक्त‘ करने के लिऐ कृत संकल्पित हैं। ग्राम स्तर पर कार्यरत अन्य विभागों के कर्मचारी पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता व समुदाय के अन्य जागरूक व्यक्तियों को भी अपने आंगनवाडी केन्द्र, ग्राम/ग्राम पंचायत को कुपोषण से मुक्त करने के लिये सतत् रूप से सहयोग व निगरानी करने की आवश्यकता है। जो आंगनवाडी केन्द्र/ग्राम/ग्राम पंचायत 31 जुलाई 2022 तक कुपोषण से मुक्त हो जाते है उन ग्राम पंचायत के क्षेत्रीय कर्मचारी पटवारी/सचिव/आंगनवाडी केन्द्र की कार्यकर्ता व अन्य,उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति को 15 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*