रात्री मे डकैती की योजना बनाते शातिर बदमाश थाना खजराना कि गिरफ्त में
* बदमाशो से धारदार चाकू बरामद *
* पंजतारा होटल पर डालने वाले थे डकैती
* बदमाशो से अन्य घटनाओ मे भी खुलासा होने की संभावना
इंदौर - दिनांक 10/06/22 -शहर में बदमाशो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री मनीष कपूरिया व्दारा प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 2 नगरिय इंदौर श्री संपत उपाध्याय व्दारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 2 श्री राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना श्री जयंत सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा को निर्देशित किया गया था उक्त निर्देश के पालन में 5 बदमाशो को डकैती की योजना बनाते पकडने में थाना खजराना को सफलता मिली।
दिनांक 10/06/22 को थाना खजराना पर मुखबिर सूचना के आधार पर 5 बदमाशों के बारे में सूचना प्राप्त हुई की पंजतारा होटल पर डकैती डालने वाले है जिनके पास हथियार भी है। जिस पर थाना खजराना की पुलिस टीम ने उक्त बदमाशो को स्टार चौराहा के पास खाली मैदान नाहर शाह कंपाउंड के पीछे से पकड़ा तथा आरोपीगण के कब्जे से दो खटकेदार धारदार चाकू, टामी, लोहे के पाईप तथा लाल मिर्च पावडर जप्त किया गया। आरोपीगण का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड हैं। आरोपीगण शातिर प्रवत्ती के है।
नाम आरोपीयान - 1. अकरम उर्फ छुटकू पिता मोहम्मद रफीक निवासी इलियास कॉलोनी
2. साहिल उर्फ बच्चा उर्फ जाहिद पिता रशीद शेख निवासी ओल्ड पलासिया इंदौर
3. महमूद उर्फ कल्लू पिता नब्बू खान निवासी 151 न्यू खैराबाद कॉलोनी
4. सोनू शाह पिता रजाक शाह निवासी 126 नहारशाह नगर खजराना
5. पन्ना लाल पिता शोभाराम राठौर निवासी विनय नगर बंजारा बस्ती खजराना इंदौर
आरोपी अकरम पर पूर्व से एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। साहिल उर्फ बच्चा पर कुल 6 अपराध पंजीबद्ध है
उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना श्री दिनेश वर्मा व उनकी टीम उनि रितेश यादव, प्रवेश सिंह, प्र आर 567 जिशान अहमद,3577 विनोद यादव ,प्रआर 569 लोकेन्द्र आर. शशांक चौधरी,3779 पंकज मीणा की सराहनीय भूमिका रही ।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments