राधा कृष्ण मंदिर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से कलश यात्रा एवं प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - पीथमपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर बी राधा कृष्ण मंदिर से 5 जून रविवार को कलश यात्रा सुबह 8:30 बजे निकलेगी। जो हाउसिंग बोर्ड के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचेगी ।6 जून सोमवार को मंडलों का आवाहन एवं अग्नि स्थापना । 7 जून को देवताओं का पूजन एवं मंडलों का हवन। 8 जून को नित्य पूजन एवं लक्ष्मी नारायण हवन ।9 जून को 12:30 बजे अभिजीत मुहूर्त पर महाआरती के साथ ही दोपहर 1बजे से शाम 6:00 बजे तक महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।कार्यक्रम का आयोजन अमृत जैन एवं संजय वैष्णो मित्र मंडल द्वारा किया जा रहा है। कलश यात्रा में महिला मंडल की चंदा खरे रमीला पटेल गायत्री चौधरी कविता डाबी संगीता चौहान रंजीता ठाकुर मनीषा पाटिल योजना जोशी रोशनी पाटिल बंदना संत बीनू मिश्रा संध्या सूरज मल शर्मा सुधा शर्मा शुभांगी पाटिल आदि महिलाएं कार्यक्रम की भव्य तैयारी में लगी हुई है ।
आयोजन संस्था राधे राधे मानव सेवा परमार्थ के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप धार विधायक नीना विक्रम वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष कविता संजय वैष्णो पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र पटेल पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कविता प्रदीप द्विवेदी भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश धाकड़ नगरपालिका उपाध्यक्ष हंसराज पटेल पिंटू जैस्वाल सहित आदि गणमान्य विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे ।मंडल की प्रमुख चंदा प्रमोद खरे ने बताया सभी कार्यक्रम पंडित उत्तम जी महाराज उनके शिक्षकों द्वारा किया जाएगा ।श्रीमती खरे ने सभी भक्तजनों से समय पर आने की अपील की है।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*