नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित सरदारपुर में गरीबों को निशुल्क लेंस
सरदारपुर (कैलाश पटेल) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में आज दिनांक 1,6,2022 बुधवार को जिला अंधत्व निवारण समिति धार एवं सीएमसी ट्रस्ट टी चोइथराम नेत्रालय इंदौर के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ जिसमें 127 मरीज का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक सरदारपुर द्वारा किया जिसमें 51 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया अन्य मरीजों को दवाइयां वितरित की गई शिविर में मोतियाबिंद मरीज एवं आंख के जाले के मरीज को चयनित कर दृष्टि नेत्रालय टी चोइथराम नेत्रालय भेजा गया 51 मरीज को जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु टी चोइथराम नेत्रालय इंदौर बस द्वारा भिजवाया गया शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन वाहन व्यवस्था, दवाई भोजन ,व्यवस्था ,निशुल्क रखी गई।
उक्त शिविर डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषक डीपीएम धार एवं डॉ शीला मुजाल्दा सीबीएमओ सरदारपुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ शिविर का उद्घाटन डॉ एम एल जैन बीएमओ ने किया उक्त शिविर में मोतियाबिंद मरीजों का निशुल्क रहना खाना-पीना लाना लेजाना टी चोइथराम नेत्रालय द्वारा किया जावेगा शिविर में मुकेश कैनल ,राजू गडरिया बीपीएम, संजय सिंगार बी ई ,उल्लास पाटीदार बीसीएम , लाल सिंह झिरनिया अकाउंटेंट, सोहन पाटीदार , शंकरलाल मारू मोयाखेड़ा, आशा सहयोगी संगीता मारू, संतोष ड़ामेचा आशा सहयोगी , दुर्गा वर्मा आशा सहयोगी , राखी माली आशा सहयोगी, एवं सरदारपुर ब्लॉक की समस्त आशा कार्यकर्ता ओ का सहारा नी सहयोग रहा एवं समस्त स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*