रामदेव बाबा के स्थापना दिवस पर भजन संध्या एवं विशाल भंडारा हुआ आयोजन
केसूर (नितेश परमार) - केसूर बस स्टैंड स्थित रामदेव बाबा मंदिर मूर्ति स्थापना के प्रथम वर्ष पर विशाल भजन संध्या रात जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर केसूर नगर के साथ-साथ रामनगर बगड़ी ताज मौलानी कं डा रिया धौलाना सरवानिया बिजुर के श्रद्धालुओं ने भंडारे के अवसर पर प्रसादी का लाभ लिया मंदिर पर विशेष सज्जा की गई थी समिति के समरथ राठौड़ हेमराज यादव नारायण सुनेर तेजराम पुजारी कालू कुशवाह कालू सी मेहरबान सिंह सोहन कबाड़ी सभी सदस्यों ने आभार माना एवं हर वर्ष स्थापना दिवस मनाने का संकल्प लिया उक्त जानकारी समिति के अनिल परमार ने दी।
*80 लाख से अधिक विजिटर्स के साथ बनी सर्वाधिक लोकप्रिय*
*आपके जिले व ग्राम में दैनिक आजतक 24 की एजेंसी के लिए सम्पर्क करे - 8827404755*
0 Comments